मऊ, फरवरी 14 -- मऊ। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में नगर विकास विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को अपर जिलाधिकारी कक्ष में हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को नाला-नाली की साफ-सफाई, फॉगिंग, एण्टी लार्वा का समय से छिड़काव कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही नगर निकायों की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने के भी निर्देश दिए। सभी अधिशासी अधिकारियों एवं डीपीएम को निर्देशित किया कि निकायों को ओडीएफ के सभी मानकों को पूर्ण करते हुए यह भी सुनिश्चित करें कि स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान निकाय को 9500 पूर्णांक के सापेक्ष कम अंक प्राप्त न हों। गौआश्रय स्थल पर हरे चारे, भूसा, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से चलाई जा रही ...