देवघर, मई 20 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ मुख्य चौक एनएच 114 ए पर नाला का निर्माण नहीं होने से बरसात का पानी दुकानों में घुस रहा है। जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत दुकानदार सोनू साह, सिकन्दर साह, आशीष गुप्ता , पोचन दे, मिठू दे, शिवन दे ने कहा कि एनएच114 ए निर्माण के लिए सड़क को ऊंचा किया गया। लेकिन सड़क निर्माण प्रक्रिया शुरू होने के लगभग पांच वर्ष बीतने के बावजूद भी आजतक न तो सड़क निर्माण का कार्य पूरा हुआ और न ही नाला का निर्माण हो सका। जिससे थोड़ी बरसात होते ही सड़कों का पानी बहकर दुकानों में घुसने लगता है। जिससे दुकानों में रखा सामान व फर्नीचर खराब हो रहा है। साथ ही दुकान के सामने पानी जमा रहने से ग्राहक भी कम आते हैं। जिससे उनलोगों की बिक्री में भी कमी आती है। इसको लेकर दुकानदारों ने यथाशीघ्र नाला निर्माण की ...