दरभंगा, अगस्त 19 -- इंदिया कॉलोनी के लोग अब जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से ठोस कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं। शहर के अललपट्टी स्थित इंदिरा कॉलोनी के लोग मूलभुत सुविधाओं से भी वंचित हैं। जलजमाव यहां के लोगों के आवागमन में बड़ी बाधा उत्पन्न करता है। अललपट्टी रेलवे गुमटी से रघेपुरा मुख्य रोड पर जगह-जगह जलजमाव की समस्या दिन- प्रतिदिन बढ़ रही है। हाल के दिनों में तेजी से यहां की आबादी तो बढ़ी, लेकिन उसके अनुपात में यहां मूलभुत सुविधाओं का विकास नहीं किया गया। इसका परिणाम है कि यहां के लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शहर से सटे इंदिरा कॉलोनी के लोगों को न केवल मुख्य सड़क पर जलजमाव का सामना करना पड़ता है बल्कि पेयजल, जलनिकासी जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। लोगों ने कहा कि सड़क बनाते समय नाला नहीं बनने से जल...