गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता कॉमर्ल स्कूल के सामने नालों को ढकने के लिए एफआरपी (फाइबर प्रबलित पॉलिमर) ग्रेटिंग लगाई जा रही है। यह ग्रेटिंग नाले को ढकने के साथ पैदल चलने वालों को सुरक्षित पाथवे का विकल्प भी मुहैय्या कराएगा। एफआरपी ग्रेटिंग लंबे समय तक सूरज की रोशनी के संपर्क में रहने पर भी सुंदर बना रहता है। इस पर जंग भी नहीं लगती, नाले की सफाई के लिए इसे आसानी से हटाया भी जा सकता है। तकरीबन 2.50 टन भार वहन की क्षमता की यह एफआरपी ग्रेटिंग विभिन्न सतह बनावटों के साथ और रंगों में बनाया जा सकता है। फिसलने और गिरने का जोखिम कम होता है। विद्युत का प्रवाह भी नहीं होता, लिहाजा विद्युत जोखिम वाले क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान करता है। नाले पर इसकी स्थापना करने में काफी कम श्रमिक लागत लगती है। रखरखाव भी आसान है। मुख्य अभियंता संजय चौहा...