हल्द्वानी, मई 15 -- हल्द्वानी संवाददाता। दमुवाढूंगा वनचौकी क्षेत्र में बरसाती नाले के डायवर्जन कार्य में हो रही ढिलाई पर विधायक बंशीधर भगत ने नाराजगी जताई है। उन्होंने गुरुवार को मौके पर निरीक्षण कर अधिकारियों को नाले के डायवर्जन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वनचौकी के पास बरसाती नाले के कारण गैर वैशाली, देवकी बिहार आदि कॉलोनियों में जलभराव की गंभीर समस्या होती है। इससे निजात दिलाने के लिए नाले के डायवर्जन और मरम्मत का कार्य चल रहा है। प्रभावितों के अनुसार, इस समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह की ओर से पूर्व में स्वीकृत 99.68 लाख की योजना का पुनरीक्षण कर उसकी लागत में लगभग 143 लाख रुपये की वृद्धि कर 16 अप्रैल से डायवर्जन कार्य शुरू कराया गया था। लेकिन बीते कुछ दिनों से काम की रफ्तार धीमी हो गई थी, जिससे लोगों को फिर से ब...