सीवान, अगस्त 6 -- सीवान। शहर के तरवारा मोड़ से लेकर पीदेवी चौक तक रोड से उत्तर दिशा में नाला जाम होने के कारण जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। हालांकि कभी कभार नगर परिषद की ओर से जमे पानी को निकाला जाता है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि नाला जाम होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता है। लोगों का कहना है कि जलजमाव से उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है। जलजमाव के कारण लोग उनकी दुकान पर नहीं पहुंच पाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...