आजमगढ़, सितम्बर 11 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के शाहपुर रोड स्थित नई आबादी में नाला जाम होने से ओवर फ्लो होकर जहां रास्ते में नाले का पानी बह रहा है, वहीं रास्ते के साथ ही लोगों के घरों के अंदर जलजमाव हो गया है। जिससे मोहल्ले में मच्छरों के प्रकोप बढ़ जाने से संक्राम बीमारियां फैलने की आशंका से लोग भयभीत हैं। मोहल्ले वासियों ने नाले की सफाई के साथ जल निकासी की मांग की है। सरायमीर नगर पंचायत क्षेत्र के शाहपुर रोड स्थित नई आबादी में करीब पचास से अधिक लोगों का घर है। घरों के जलनिकासी के लिए नगर पंचायत की ओर से पूर्व में नई आबादी मोहल्ले में नाले का निर्माण कराया गया था। नगर में साफ सफाई के लिए नगर पंचायत में 43 सफाई कर्मियों की नियुक्त की गई है। इसके बाद भी साफ-सफाई नहीं होती है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि आठ माह से नाले की ...