मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- औराई। राजखंड में पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे नाला जाम हो गया। इस कारण घरों में गंदा पानी घुसने लगा है। इसको लेकर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो ने अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को पत्र लिखकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। बताया कि नाला जाम होने से पानी का बहाव दूसरे तरफ हो गया है। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने बताया कि सोमवार को निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...