मधेपुरा, अप्रैल 24 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। शहर के मुख्य सड़क पर लगातार बह रहा नाले का पानी नारकीय स्थिति उत्पन्न कर चुका है। पूर्णिया गोला तिराहा से एसबीआई एडीवी तक सड़क पर नाले का पानी जमा होकर बाढ़ का दृश्य उत्पन्न कर रहा है। हालत यह है कि इस रास्ते न तो सही तरीके से लोग आवाजाही कर पा रहे हैं और न ही दुकानदार की दुकानदारी हो रही है। नगर परिषद और जिला प्रशासन के अधिकारी लापरवाह बने हैं। बुधवार को पूर्णिया गोला के पास नाले से ओवरफ्लो होकर गंदे पानी लगातार मुख्य सड़क पर बहता रहा। नाले से लगातार निकलते पानी मुख्य सड़क के अलावा कुछ दुकानदारों के घरों में भी घुस गया। पानी मुख्य सड़क के दोनों ओर जमा रहा। जलजमाव के कारण पूर्णिया गोला चौक से लेकर स्टेट बैंक एडीबी के सामने तक सड़क पर दोनों ओर पानी बहता रहा। पानी से निकलते दुर्गंध के कारण दुकानदार स...