बक्सर, मई 25 -- जलजमाव के बीच आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी नियमित साफ-सफाई नहीं होने से जाम पड़ा है नाला फोटो संख्या- सिमरी, एक प्रतिनिधि। पानी की निकासी के लिए नाला तो बना दिया गया है। लेकिन, नियमित साफ-सफाई के अभाव मे नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। बड़का राजपुर में नई बस्ती गांव के समीप सड़क पर जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है। बडका राजपुर नई बस्ती में जानेवाले रास्ते पर भारी जलजमाव से लोगों को आवागमन करने में मशक्कत करनी पड़ रही है। जलजमाव से स्थिति नारकीय बनी है। दुकानदारों, ग्राहकों सहित आमलोग गंदे जलजमाव से होकर गुजरने पर विवश हैं। वही, दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि नाली की साफ-सफाई नही होने से यह जाम हो गया है। जलजमाव से परेशान लोगों के बीच नाराज़गी देखी जा रही है। स्थानीय भिखारी शाह, त...