बेगुसराय, जुलाई 26 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों में नालियों के अवरुद्ध हो जाने से जलनिकासी नहीं हो पा रही है। इससे गन्दा पानी सड़क पर ही बह रहा है। नालियों की उड़ाही नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत गावों से जलनिकासी के लिए नालियां बनवाई गईं थी। इन नालियों को मुख्य नाला से जोड़ा गया था। कई वर्ष पहले बनायी गयी इन नालियों की उड़ाही नहीं हुई है जिससे नालियां जाम हो गई हैं। अब इन नालियों का पानी मुख्य नाला में नहीं जाता जिससे जगह जगह पानी रिस रहा है और ग्रामीण सड़कों पर जमा हो रहा है। सड़क पर जलजमाव होने से लोगों को आवगमन में कठिनाई हो रही है। इस तरह की शिकायत प्रखंड की बरियारपुर पश्चिमी, खोदावंदपुर, मेघौल पंचायतों में भी देखने को मिल रही है। बताते चलें कि जलजमाव की...