मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मुरादाबाद। नाला चोक होने के कारण बुध बाजार स्थित सुपर बाजार और आर्य नगर की गलियों में गंदा और बदर पानी बह रहा है। इस कारण दुकानदारों और कॉलोनी के लोगों को भारी दुश्वारियां का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। इससे व्यापारियों में गुस्से का माहौल है। उन्होंने अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह को ज्ञापन भी दिया। सुपर बाजार के अमित कुमार गुप्ता आरके सिंह अतुल तिवारी जितेंद्र सिंह नेपाल सिंह विजेंद्र सिंह रिंकू जितिन कुमार ने बताया कि बाजार के सामने गंदा और बदबूदार पानी बहने के कारण ग्राहक दुकानों पर नहीं आ रहे हैं। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...