गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद क्षेत्र के अर्थला इलाके में पिछले एक माह से नाले और नालियों की सफाई न होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नाले में जमी गंदगी, पन्नी और कचरे से जलनिकासी बाधित है, जिससे कई जगह नाले का पानी सड़कों पर फैलने लगा है। इस वजह से पूरे क्षेत्र में बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। नाले की सफाई नहीं होने से स्थानीय दुकानदारों का वहां रुकना दूभर हो गया है। साथ ही, राहगीरों को भी नाक पर रुमाल बांधकर और हाथ से नाक को ढक्कर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद अभी तक इस और कोई कदम नहीं उठाया गया है। गलियों में फैली गंदगी के चलते बच्चों और बुजुर्गों में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। स्थानीय निवासी वीरपाल डबास ने बताया कि नाला जाम ...