उन्नाव, जनवरी 13 -- शुक्लागंज, संवाददाता। नगर पालिका क्षेत्र के राजधानी मार्ग का नाला पिछले कई महीनों से चोक पड़ा हुआ है। जिससे नाला उफनाने पर दुकानों और मकानों के सामने गंदा पानी भर जाता है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसे देखते हुये मंगलवार को क्षेत्रीय लोगों ने अध्यक्ष और ईओ को पत्र सौंपा है। वार्ड नंबर 26 राजधानी मार्ग निवासी अम्ब्रीश जायसवाल, अंजनि कुमार सिंह, सुनील शुक्ला, अशोक कुमार, अभय सिंह, भीमशंकर सचान, हरीओम गुप्ता, कुश गुप्ता ने पालिकाध्यक्ष और ईओ को पत्र सौंपते हुये बताया कि सरस्वती टाकीज के सामने फोरलेन का नाला चोक होने के कारण उनके मकानों और दुकानों के सामने जलभराव की स्थिति पिछले कई महीनों से हो रही है। जिससे आस पास संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। सभी ने चोक नाले की साफ सफाई कराने की मांग की है।

हि...