फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 3 -- फ र्रुखाबाद, संवाददाता। पांचालघाट पुलिस चौकी के सामने जलभराव हो गया। नाले का गंदा पानी सड़क तक आ गया। ऐसे में लोग गंदे पानी में घुसकर निकलने को मजबूर हुये। सोता बहादुरपुर की ओर जाने वाले रोड पर भी लोगो को दिक्कत हुयी। नाला चोक होने से लोग परेशान हो गये। पांचालघाट पुलिस चौकी के सामने व्यस्ततम रोड है। सुबह को जब नाला चोक हुआ तो यहां पानी भर गया।सोता बहादुरपुर जाने वाले रोड पर भी पानी चलने लगा। ऐसें में लोगो को निकलने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मजबूरीवश अधिकतर लोग गंदे पानी में होकर निकले। बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ी। पांचालघाट चौकी इंचार्ज ने बताया कि जो नाला चोक हो गया है उसको लेकर सफाई कर्मियों को लगाय ागया है। नाले में पालीथिन फंस गयी हैजिससे नाला चोक हुआ है और जलभराव की समस्या खड़ी हो गयीह...