शामली, दिसम्बर 21 -- शहर के कबाड़ी बाजार में नाले चोक होने से लोगों को जलभराव की समस्या से परेशान होना पड़ा। गंदा पानी सड़कों पर बहता रहा और लोग गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर दिखाई दिए। सबसे अधिक परेशान दुकानदारों को हुई, जिनकी दुकानों के बाहर गंदा पानी भरा रहा। रविवार को शहर के कबाड़ी बाजार का नाला अचानक गंदगी अटने से चोक हो गया। जिससे जलनिकासी बाधित हो गई और गंदा पानी पूरे बाजार में भर गया। गंदा पानी भरने से सवेरे निकले लोगों को काफी दिक्कते हुई। लोग गंदे पानी से होकर गुजरे। इस दौरान दुकाने खोलने पहुंचे लोग भी परेशान दिखाई दिये और गंदे पानी से दोचार होते रहे। मामले की शिकायत लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल से की, जिसके बाद नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और नाले को साफ करने का अभियान शुरू किया गया। करीब दो घंटों के बाद सफाई...