संतकबीरनगर, जून 14 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। पौली क्षेत्र के एक दर्ज गांवों के सिवानों में बरसात के समय होने वाले जलजमाव से निजात मिलने की उम्मीद जग गई है। जलजमाव की समस्या से निजात के लिए रूपिन कला गांव से लगभग तीन किलोमीटर लंबे नाले की खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। बरसात के सीजन में जलनिकासी की समस्या से यहां के सैकड़ों किसानों की खरीफ फसल को भारी नुकसान पहुंचता है। जलजमाव की समस्या से निजात के लिए ग्रामीणों ने कई बार जिलाधिकारी व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया। जिसके क्रम में रूपिन कला सिवान में खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्राम प्रधान रूपिन महेंद्र चौहान व सचिव अनुज कुमार ने बताया कि छोटी रूपिन, सलाहाबाद में नाला खुदाई होने से जल जमाव की समस्या खत्म होगी। गोपीपुर निवासी राधेश्याम, रामचन्द्र, रणजीत, कृपाल, मुंडे...