मुंगेर, दिसम्बर 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 32 लल्लू पोखर में योजना के तहत बड़ा नाला का निर्माण किया जा रहा है। नाला निर्माण के लिए मजदूरों द्वारा पुराना नाला की खुदाई कर निकले मलबा को मुख्य सड़क पर ही जमा कर दिया गया है। सड़क पर मलबा जमा रहने के कारण लल्लू पोखर में पटना-मुंगेर रोड पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि बिना विभाग की अनुमति लिए नगर निगम के संवेदक व जेई नाला की खुदाई कर मलबा सड़क पर जमा कर देते हैं, जो गलत है। इस संबंध में जब नगर निगम के सहायक अभियंता सूरज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नाला खुदाई कर मलबा सड़क पर रखना गलत है। संवेदक को सड़क पर से मलबा हटाने के लिए निर्देशित किया गया है, रविवार तक मलबा सड़क से हटा लिया जाएगा।...