भागलपुर, अप्रैल 22 -- एनएच सड़क चौड़ीकरण के तहत दिलगौरी मोड़ से कृष्णगढ़ चौक तक सड़क तोड़कर नए सिरे से सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। वहीं, गली नंबर एक से मुख्य चौक बाजार होते हुए दिलगौरी मोड़ तक निर्माणाधीन सड़क के एक तरफ नाला निर्माण के लिए खोदा गया गड्ढा इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। नाला निर्माण के दौरान मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पानी से भरे गड्ढों की सफाई न होने के कारण उनमें कचरे का ढेर लग गया है। गड्ढों को खुला छोड़ देने से छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं। गड्ढों के कारण सड़क किनारे दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए अपने दुकानों के सामने बांस की चचरी बनाकर रखी है, लेकिन ग्राहक इस पर चलकर दुकानों ...