मऊ, अगस्त 30 -- मऊ। नगर पालिका की ओर से शहर में जलनिकासी की व्यवस्था सुदृढ़ कराए जाने के लिए पुराने नाले को तोड़कर नए सिरे से उसका निर्माण कराया जा रहा है। इस बीच नाले के लिए हुई खोदाई और उसका मलबा सड़क किनारे रखे जाने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आजमगढ़ मोड़ से रोडवेज के बीच चल रहे निर्माण कार्य के चलते दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। दुकानदारों ने कार्य में तेजी लाकर अविलंब कार्य पूरा कराने की मांग की है। शहर का सबसे प्रमुख बाजार सहादतपुरा में अली बिल्डिंग मार्केट है। यहां कपड़े से लेकर मोबाइल, कास्मेटिक, किराना, मोबाइल, मार्बल-टाइल्स, साइकिल, प्रसिद्ध मिष्ठान की दुकान के साथ-साथ सड़क किनारे बैंक और पेट्रोल पम्प तक संचालित होता है, जिसके कारण इस बाजार में प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है, जबक...