मुंगेर, अक्टूबर 8 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 और 7 के बीच से होकर गुजरने वाली सड़क पर वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक और सांसद तक नाला निर्माण की मांग रखी, लेकिन अबतक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसे लेकर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत शुरू हुए मोनी मंदिर पथ के सड़क निर्माण कार्य का जोरदार विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि जबतक सड़क के साथ नाला का निर्माण नहीं कराया जाएगा, तबतक सड़क निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि बिना नाली बनाए सड़क का निर्माण कराने से जलजमाव की समस्या दूर नहीं हो सकती है। बरसात के दिनों में सड़क जलमग्न हो जाता है, जिससे लोगों ...