शामली, जून 21 -- शहर के मौहल्ला पंसारियान में पिछले तीन दिनों से नाले में कूडा अट जाने से सड़कों पर जलभराव हो रहा है। नगर पालिका की अनदेखी के चलते आसपास रहने वाले लोग गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है। गंदा पानी सड़कों पर बहने से संक्रमण बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। शहर के मौहल्ला पंसारियान, ब्लॉक रोड पर पिछले लंबे समय से नालों की साफ सफाई न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गत तीन दिन पूर्व देर रात्रि में आई बारिश के बाद नाले में भारी कूड़ा-करकट आकर अट गया। जिससे नाले की जल निकासी पूरी तरह से प्रभावित हो गई और नाले का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। हालात यह है कि जहां नाला अटा है। वहीं, विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर भी रखा है और उसके आसपास पानी भरने से करंट फैलने के खतरे की संभावनाओं से भी इंकार नहीं कि...