औरंगाबाद, जून 12 -- औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में नालों के सफाई में तेजी लाई जाएगी। इसके लिए अलग से मजदूर और कर्मियों को लगाया जाएगा। फिलहाल सुपर सकर मशीन से सफाई शुरू की गई है और आगामी 30 जून तक यह कार्य जारी रहेगा। नगर परिषद के स्तर से इस आशय की जानकारी दी गई। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के द्वारा बारिश में डूबते हैं मुहल्ले तो घर से निकलना हो जाता है मुश्किल शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। इसके साथ ही विभिन्न नाला और नाली के जाम रहने, सफाई नहीं होने आदि बातों को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। नगर परिषद ने इसको लेकर विशेष पहल की है। इस संबंध में नगर परिषद के मुख्य पार्षद उदय गुप्ता ने बताया कि नाला की सफाई के लिए सुपर सकर मशीन चलाई जा रही है। बताया कि मजदूरों की टीम बनाई गई है। इसके अलावा सफाई के दौरान टूटी हुई पट्टियों की मरम्मत भ...