मधेपुरा, नवम्बर 28 -- चौसा, निज संवाददाता। ब्लॉक सभागार में गुरुवार को हुई प्रखंड स्तरीय बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। चौसा-उदाकिशुनगंज की स्टेट हाईवे 58 पर गांधी चौक के पास पिछले करीब डेढ़ महीने से हाईवे से जुड़े निर्माण कराया गया। नाला का गंदा पानी सड़क बह रहा है। जिसके कारण संबंधित मार्ग में राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक के दौरान गांधी चौक से लेकर चौसा बस्ती के कृष्ण टोला तक स्टेट हाईवे से जुड़े निर्माण कराया गया नाला की लंबाई बढ़ते हुए कृष्ण मंदिर से लेकर सहोरा टोला के नहर तथा गांधी चौक से लेकर घोषई नहर तक नाला की लंबाई बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। नाला के दोनों ओर लंबाई बढ़ाने के बाद जल जमाव की समस्या समाधान ...