कटिहार, जून 24 -- कटिहार,वरीय संवाददाता महापौर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में बुडको के साथ निगम प्रशासन की बैठक हुई। जिसमें बुडकों ने अपनी कार्ययोजना और अघतन स्थिति से महापौर को अवगत कराया। वहीं बुडको को महापौर ने कहा कि ससमय काम को पूरा करें। ताकि आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी न आए। बैठक में स्ट्रांग वॉटर ड्रेनेज सिस्टम, शव दाहगृह पर विचार किया गया। इस दौरान निर्देश दिया गया कि बारिश से पूर्व सभी नाले की कनेक्टिविटी को दुरुस्त किया जाए। ताकि नाले का पानी किसी एक जगह जमाव न हो। पानी का बहाव बना रहे। इसके साथ ही मोहर्रम पर्व से पूर्व बैरिकेडिंग करने का भी निर्देश दिया गया। कई जगह नाला निर्माण को लेकर बुडको के द्वारा मिट्टी खोदकर निकाला गया है। निगम प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया है कि हर हाल में नाला का काम पूरा करें। अगर नाला का काम ...