बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- नाला का पानी खेत में, 3 सौ बीघे में तैयार फसल को नुकसान खेतों में जलभराव होने के कारण किसान नहीं कर पा रहे धनकटनी शिकायत के बाद अवरुद्ध नाला की सफाई में जुटा नगर परिषद प्रशासन फोटो 19 शेखपुरा 02 - मकदुमपुर और इंदाय खंधे में धान के खेत में भरा नाला का पानी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नाला का पानी खेतों में गिराने और जलनिकासी का रास्ता अवरुद्ध कर दिये जाने के कारण शहर के मकदुमपुर और इंदाय खंधे में करीब तीन सौ बीघा में तैयार धान की फसल में पानी भर गया है। हाल यह है कि फसल को किसान कटाई करने में असमर्थ हो रहे हैं। किसानों को डर सता रहा है कि कही पूरी उपज पानी में ही न रह जाय। किसान देवेन्द्र यादव, अजय यादव, मीना देवी आदि ने कहा कि स्टेशन रोड में स्थित एक आरा मशीन के पीछे नाला का पानी सीधे खेत में जाकर गिरा दिया गय...