फरीदाबाद, जनवरी 29 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। सूर्या विहार पार्ट दो में बीते दिन नाले का पाइप टूटने पर स्थानीय लोगों ने एक कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही ईट-पत्थर मारकर उसकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पल्ला थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित बब्लू शूर्या विहार पार्ट दो में परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली में डीटीसी में काम करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 24 जनवरी को शाम के समय वह कार से कहीं जा रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोग उन्हें रोक कर नाले पर लगे पाइप को तोड़ने का आरोप लगाने लगे। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने क्षतिग्रस्त पाइप को दुरूस्त कराने का आश्वासन दिया। आरोप है कि इसके बाद भी करीब 15-20 लोगों ने उनके साथ मार...