बिहारशरीफ, जुलाई 9 -- चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के आम्बेडकर चौक से थाना तक लगभग आधा किलोमीटर की दूरी में सड़क किनारे नाला पर कब्जा जमाकर मकान व दुकान बना लिये गये हैं। इसके कारण जलनिकासी की बड़ी समस्या बनी हुई है। सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है जो एनएच के किनारे मकान बनाकर रह रहे हैं। उनके घरों का पानी सड़क पर ही बहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला का अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण जलनिकासी की समस्या काफी गंभीर हो गयी है। शिकायत के बाद भी नगर पंचायत के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...