रामपुर, जुलाई 18 -- अजीतपुर में शाहबाद मार्ग पर एक ओर नाले को कब्जाकर दुकानें बना ली गईं तो दूसरी ओर संकरा नाला, बारिश में जलप्लावन का कारण बन रहा है। आए दिन अजीतपुर मार्ग और गोकुलधाम को जाने वाले मार्ग पर बारिश और नाले के पानी का ओवरफ्लो होता है, जिससे राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारी खुद पालिका की टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। डीएम के निर्देश पर पालिका और राजस्व टीम ने अतिक्रमण पर रेडमार्किंग की, जिससे हड़कंप मच गया। प्रशासन ने शुक्रवार दोपहर तक का वक्त दिया है। इसके बाद जेसीबी से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नाले की खुदाई शुरू करा दी गई है। जिलाधिकारी ने सुगम कॉवड़ यात्रा के लिए अजीतपुर सहित शहर के विभिन्न मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अतिवृष्टि के दौरान शहर के पानी की सुचारू रूप से निकासी हेतु अजीतपुर से शाह...