खगडि़या, अगस्त 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में विकास योजनाएं दु्रत गति से चल रही है। यह अभियान अनवरत जारी रहेगी। यह बातें सदर प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी ने बुधवार को माड़र दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर नौ में नाला एवं सड़क निर्माण कार्य के उद्घाटन के मौके पर कही। कहा कि इस वार्ड के लोगों की मांग लंबे समय से थी कि सड़क व नाले का निर्माण कराया जाए। क्योंकि यहां बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों की मांग पर पंचायत समिति अंश से नाला व सड़क का निर्माण किया गया है। वहीं प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगातार विकास योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण तरीके से संचालन किया जा रहा है। कहा कि प्रखंड क्षेत्र की विकास ही उनकी प्राथमिकता है। विकास योजनाओं का कारवां अनवरत जारी रहेगा।...