भागलपुर, मई 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में मानसून से पहले शुरू हुई नाला उड़ाही का काम अब लोगों के लिए राहत के बजाय नई परेशानी का सबब बन गया है। मुंदीचक और भीखनपुर जैसे प्रमुख इलाकों में नाले से निकालकर सड़क किनारे ढेर किया गया गंदा और बदबूदार मलबा बजबजा रहा है। जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों का जीना मुहाल हो गया है। सड़क के एक बड़े हिस्से पर कीचड़, कचरा और सड़े हुए मलबे का ढेर लगा है, जिससे न केवल दुर्गंध फैल रही है बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। पैदल चलने वालों को जहां गंदगी से बचते हुए निकलना पड़ रहा है, वहीं वाहनों को भी संकरी हुई सड़क पर से गुजरने में दिक्कत आ रही है। मुंदीचक निवासी हिमांशु शर्मा और सुमित शर्मा का कहना है कि नगर निगम द्वारा नाले की सफाई तो की जा रही है, लेकिन निकाले गए मलबे को तुरंत हटाया नहीं जा ...