भभुआ, अगस्त 24 -- बोले भभुआ, नाला उंचा रहने से गली का नहीं निकल रहा गंदा पानी गली में गंदे पानी का जलजमाव होने से आवागमन हो रहा प्रभावित बरसात में तो गली में बराबर जमा रहता हैं गंदा पानी ,आने जाने में हो रही परेशानी भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने बाजार की गली में बनाया गया नाला उंचा होने से अनुपयोगी हो गया है। बारिश का पानी नाला से नहीं निकल रहा है। जिससे गली में बराबर जलजमाव की समस्या बढ़ गई है। जिससे जगरनाथ जी मंदिर से लेकर हाई स्कूल मार्ग तक बरसात का पानी जगह जगह पर जमा हो जा रहा है। इससे राहगीरों, छात्रों और बुजुर्गों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपए से बनाए गए इस नाला की गली से ऊंचाई अधिक है। जिसके कारण बारिश का पानी गली का नाला में बह रहा है। गली के रास्ते का पानी निकालने के लिए...