अमरोहा, जुलाई 9 -- गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के गांव जीवपुर मुस्तकम में पिछले कई माह से मुख्य मार्ग पर जलभराव व गंदगी की समस्या बनी है। शिकायत के बाद भी समाधान नहीं होने से ग्रामीणों के बीच जिम्मेदार अफसरों को लेकर रोष बना है। ग्रामीणों ने इसके विरोध में प्रदर्शन कर जल्द समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की। मंगलवार को गांव में प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण हरपाल ने बताया कि गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए बना नाला अटा है। जिसके चलते तालाब तक पानी नहीं पहुंचने की बजाए रास्ते में भर रहा है। गांव में मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या बनी है। बरसात के मौसम में सड़क तालाब की तरह तब्दील हो जाती है। स्कूली बच्चों समेत गांव के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। नाला बंद होने के चलते गांव का गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है। ग्रामीणों का आरोप ...