किशनगंज, जुलाई 18 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। गुरुवार को ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आने पर ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किशनगंज कारा भेज दिया है। पीड़िता की मां के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया है कि आरोपी श्याम कुमार बेगूसराय निवासी है। गैस प्लांट में कार्य करता था। संध्या समय उनकी नाबालिग पुत्री अपने घर के पीछे चाचा के डीजल पंप से पानी लाने अकेली गई थी। पानी लाने में विलंब होने पर उसे खोजने निकली। लेकिन वहां न पाकर उसकी खोजबीन आरंभ की। कुछ लोगों ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति आपकी बेटी को जबरन दौ सो मीटर झाड़ी की तरफ ले जाते दिखा है। मेरे पहुंचने पर देखा कि आरोपी मेरी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका है और मुझे देखते ही फरार हो गया। उसके बाद मेरी पुत्री ने उसकी पहचान बता...