देहरादून, नवम्बर 27 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। बलभद्र खलंगा विकास समिति की ओर से 30 नवंबर को 51 वां खलंगा मेला नालापानी के सागरताल में धूमधाम से मनाएगा। इस बार के खलंगा मेले में पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन के संदेश के लिए खलंगा बहादुरी साइकिल रैली, चंद्रयानी मंदिर में पूजन हवन के साथ ही सागरताल में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मेले में हजारों लोग जुटेंगे। मेले का शुभारंभ विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी करेंगी। गुरुवार को प्रेस क्लब में समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह थापा, मुख्य सचिव प्रभा शाह, गोरखाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने बताया कि खलंगा मेला की शुरुआत 29 नवंबर को युद्ध स्मारक सहस्त्रधारा रोड में खलंगा के वीरों को श्रद्धांजलि के साथ होगी। खलंगा मेले में स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता के संदेश के साथ...