जामताड़ा, सितम्बर 28 -- नाला:विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन नाला,प्रतिनिधि। नवरात्र के पांचवें दिन शनिवार को विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने प्रखंड के सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी द्वारा नेताजी स्टेडियम में निर्मित पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने पूजा पंडाल की सराहना की। उन्होने पंडाल के थीम की जानकारी ली। इसपर कमेटी के सदस्यों द्वारा बताया गया कि पूजा पंडाल उड़ीसा की पारंपरिक डोकरा थीम पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पंडाल काफी आकर्षक एवं भव्य है। कहा का श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका ध्यान रखें। ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की पहल सराहनीय है। क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आगे कहा कि इस कमेटी द्वारा पिछले 25 वर्षों से भव्य रूप से पूजा का आय...