चतरा, अगस्त 20 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्वावधान में विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान चतरा प्रखंड अंतर्गत नालसा जागृति योजना के तहत चलाया गया। जागरूकता अभियान में अधिकार मित्र सोनी कुमारी के द्वारा मयूरहंड के एकतारा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को नालसा योजना से संबंधित विधिक जानकारी दी गई। अधिकार मित्र पूनम कुमारी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर सूचना के लिए न्याय जागरूकता पारदर्शिता पहल है साथ ही साथ समाज के कमजोर वर्गों को कानूनी सहायता प्रदान करना है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना और जागरुकता फैलाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...