जमुई, जून 15 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जमुई के तत्वावधान में शनिवार को सोनो प्रखंड के बलथर पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर का विषय नालसा की बच्चों हेतु मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं थी। विधिक जागरूकता कार्यक्त्रम का आयोजन पैनल अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद मंडल तथा अधिकार मित्र राजा बाबू के द्वारा किया गया। कार्यक्त्रम में बच्चों को दिए जाने वाली सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा उनके कानूनी अधिकार के बारे में बताया गया। इसमें बच्चों की बुनियादी शिक्षा ,स्वास्थ्य, लालन-पालन एवं बुनियादी अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। शिक्षा के अधिकार अधिनियम, बाल श्रम उन्मूलन, बच्चों के लिए निशुल्क विधिक सेवाएं इत्यादि के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बाल विवाह जैसी कुप्रथा , पोक...