बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- नालंदा है अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल,यहां खुलना चाहिए फिश मॉल बैठक में जिलेभर के मत्स्यपालकों ने रखी अपनी राय, जतायी सहमति मोहनपुर में 4 एकड़ में 70 करोड़ से मछली मॉल का होना है निर्माण फोट मछली : नालंदा मोड़ के पास मोहनपुर मछली बीज गुणन प्रक्षेत्र में बुधवार को हुई बैठक में शामिल जिलेभर के मत्स्यपालक व मत्स्य विभाग के पदाधिकारी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा मोड़ के पास मोहनपुर में मछली मॉल (फिश मॉल) का निर्माण होना है। इसके लिए बुधवार को मोहनपुर मछली बीज गुणन प्रक्षेत्र में जिलेभर के मत्स्यपालकों की विशेष बैठक हुई। सभी से राय व विचार लिये गये। एक स्वर से मत्स्यजीवी सहयोग समितियों के मंत्री, मत्स्यपालक और विक्रेताओं ने कहा कि नालंदा अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है। यहां सालोंभर देश व विदेश से काफी संख्या में सै...