बिहारशरीफ, मई 13 -- नालंदा हेरिटेज स्कूल में सुदीति बनी मैट्रिक टॉपर बिहारशरीफ, निज संवाददाता। 10वीं में नालंदा हेरिटेज स्कूल की सुदीति सिंह मैट्रिक टॉपर बनी। उन्होंने 93.4 फीसद अंक लाकर स्कूल का मान बढ़ाया है। इस स्कूल से 58 छात्रों ने परीक्षा दी। सभी अच्छे अंकों से पास हुए। आर्यन कुमार ने 90.4 फीसद अंक लाया है। सुप्रिया कुमारी को 89 फीसद अंक मिले हैं। 12वीं में 10 बच्चों ने परीक्षा दी। सभी पास हुए। स्कूल टॉपर सौम्या कुमारी 91.2 फीसद, गौरव कुमार को 80.6, रौनक रंजन को 77.6 फीसद अंक मिला है। शिवम रेसिडेन्सियल स्कूल : 10वीं में 114 छात्रों ने परीक्षा दी थी। सभी छात्र सफल रहे। कार्तिकेय कुमार को 91 फीसद अंक के साथ स्कूल टॉपर रहे। प्रकाशदीप को 91 तो त्रिपति कुमारी को 90 फीसद अंक मिले। ऋषभ कुमार को 89 फीसद अंक मिले हैं। यहां के सभी 29 छात्र इंट...