कटिहार, नवम्बर 30 -- कटिहार। शहर के नगर भवन में स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, बरमसिया के तत्वावधान में 16वी मेगा साइंस क्विज प्रतियोगिता जिज्ञासा 25 का भव्य आयोजन किया गया। इस इंटर हाउस "साइंस क्विज" प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. एनके झा तथा डॉ. सीमा मिश्रा , विशिष्ट अतिथि सह विद्यालय के फाउंडर चेयरमैन डॉ. अविनाश कुमार, चेयरवूमेन मधु कुमार, निर्देशक गीत अविनाश और प्राचार्य श्रीनिवास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक गीत अविनाश द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ.एनके झा ने अपने उद्गार में कहा कि स्कॉटिश के होनहार बच्चों में वे सारी खूबियां दिखती हैं, जो बदलते समय के मुताबिक वर्तमान छात्रों में होनी चाहिए। देश की भविष्य इन बच्चों में देखती हैं। विद्...