रुद्रपुर, अगस्त 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नालंदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में सदन स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राहुल किशोर, डॉ. मृदुला किशोर एवं प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश कुमार दुबे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बालक वर्ग में पहले सेमीफाइनल में नेहरू हाउस एवं सुभाष हाउस के बीच मुकाबला हुआ। इसमें नेहरू हाउस विजयी रहा। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में आजाद हाउस एवं कलाम हाउस आमने-सामने रहे। इसमें कलाम हाउस विजयी रहा। बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला नेहरू हाउस और कलाम हाउस के बीच खेला गया। इसमें कलाम हाउस ने नेहरू हाउस को हराकर विजय प्राप्त की। वहीं बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल में कलाम हाउस और नेहरू हाउस के बीच खेला गया। इसमें कलाम हाउस ने जीत दर्ज की। ...