रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- किच्छा, संवाददाता। पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस बाल दिवस पर नालंदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भव्य बाल मेला लगा। इसमें बच्चों ने स्टॉल लगा कर विकसित भारत की झलक दिखाई। शुक्रवार को आयोजित मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक तिलकराज बेहड़ ने किया। विधायक ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हे-मुन्ने ने जंगल थीम पर मनमोहक अभिनय किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों देकर पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया। मेले में विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे। इसमें वर्किंग प्रोजेक्ट, आर्ट, क्राफ्ट, एआई एप्लीकेशन और मॉडल्स जैसी रचनात्मक कृतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। ऐपण कला में भी बच्चों का योगदान सराहनीय रहा। समापन विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. मृदुला किशोर ने लॉ...