बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- नालंदा समेत 5 जिलों के 9 अभ्यर्थियों की फिर से जंचेगा सर्टि‌फिकेट जांच से अनुपस्थित रहने वाले 7 जिलों के 9 अभ्यर्थियों पर होगी कार्रवाई सक्षमता-एक व दो के 129 अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट पाये गये थे संदिग्ध बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। सूबे के शेखपुरा, बक्सर व सहरसा को छोड़ 35 जिलों के 129 शिक्षक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट मामले की अब भी जांच शेष है। पहले जांच के बाद भी नालंदा समेत सात जिलों के नौ अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट अब भी संदिग्ध पाये गये हैं। जबकि, नौ लोग जांच टीम के समक्ष मौजूद ही नहीं हुए। इनके विरुद्ध कार्रवाई का आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने संबंधित डीईओ को दिया है। निदेशक ने बताया कि सक्षमता परीक्षा-एक और दो के सफल अभ्यर्थियों की जिले में काउंसिलिंग के दौरान प्रथमदृष्ट्या प्रमाणपत्र संदिग्ध पाये...