बिहारशरीफ, दिसम्बर 16 -- पिछले साल नालंदा व शेखपुरा के 60 जिला टॉपर हुए थे पुरस्कृत जिला टॉपरों को चेक व प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित फोटो : लोगो। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा व शेखपुरा जिला के 36 केंद्रों पर बुधवार को सात हजार बच्चे हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2025 प्रतियोतिा परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए राजगीर, हिलसा, पावापुरी, नूरसराय, चंडी, अस्थावां, शेखपुरा व अन्य जगहों के स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के जिला टॉपरों को चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2024 में नालंदा व शेखपुरा के 60 छात्र विभिन्न वर्गों में जिला टॉपर हुए थे। उन्हें चेक व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया था। यह परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। पहली वर्ग से बा...