बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- नालंदा व शेखपुरा के सभी बीसीओ गये हड़ताल पर धान खरीद पर प्रतिकूल असर बढ़ने के आसार बढ़े छह सूत्री मांगों के समर्थन में बेमियादी आंदोलन बिहारशरीफ/शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्यव्यापी आंदोलन के तहत नालंदा और शेखपुरा जिले में कार्यरत सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। बीसीओ के हड़ताल पर चले जाने से धान खरीद प्रभावित होने की संभावना बढ़ गयी है। बीसीओ द्वारा छह सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन शुरू किया गया है। मुख्य मांगों में बीडीओ एवं सीओ की तरह ही राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने, राज्यभर में चल रहे बीसीओ पर कार्रवाई को वापस लेने, धान खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए नयी व्यवस्था देने, बीसीओ को कार्य के लिए चारपहिया वाहन की सुविधा देने की आदि शामिल हैं। इधर, नालंदा के ...