बिहारशरीफ, मई 26 -- नालंदा व तक्षशिला का मुकाबला नहीं कर सकता कोई विश्वविद्यालय-मोरारी बापू रामकथा वाचन के तीसरे दिन नालंदा को बताया आनंदा विश्वविद्यालय भव्य व दिव्य अतीत का गुणगाण करने के लिए किया प्रेरित राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में एक जून तक चलेगा कार्यक्रम कथा सुनने के लिए दिनभर लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो: बापू01-राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को कथा वाचन करते मोरारी बापू। बापू02-राजगीर कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को मोरारी बापू के इंतजार में खड़े श्रद्धालु। बापू03-राजगीर कन्वेंशन सेंटर में कथा का आनंद लेते श्रद्धालु। राजगीर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित रामकथा वाचन के तीसरे दिन विश्वप्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू ने मानस नालंदा विश्वविद्यालय को केन्द्र में रखकर कथा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि वर्तमा...