बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- नालंदा विश्वविद्यालय में बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत की नीतिगत तैयारियों पर होगा मंथन ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से 12 व 13 जनवरी को होगा आयोजन बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत की नीतिगत तैयारियों पर होगा मंथन देशभर के 75 से अधिक थिंक टैंकों से 80 से ज्यादा विशेषज्ञ लेंगे भाग भू राजनीति अर्थव्यवस्था तकनीक और सामाजिक बदलाव पर केंद्रित होंगे सत्र फोटो: नालंदा थिंक: नालंदा विश्वविद्यालय का प्रवेश द्वार। राजगीर, निज प्रतिनिधि। नालंदा विश्वविद्यालय के राजगीर परिसर में 12 और 13 जनवरी को इंडिया थिंक टैंक फोरम के आठवें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन नालंदा विश्वविद्यालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के संयुक्त तत्वावधान में होगा। दो दिवसीय फोरम में देशभर के नीति अनुसंधान संस्थानों, शिक्षाविदों और थिंक...