बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- नालंदा विश्वविद्यालय में छात्रों ने सीखी केरल की युद्धकला कलरिपयट्टु सहभागिता पहल के तहत नौ स्कूलों के 350 छात्रों ने लिया हिस्सा कुलपति बोले-यह समुदायों से रिश्ते बनाने की पहल फोटो: नालंदा यूनिवर्सिटी 01: नालंदा विश्वविद्यालय में सहभागिता पहल के तहत केरल की प्राचीन युद्धकला कलरिपयट्टु का अभ्यास करते स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं। राजगीर, निज प्रतिनिधि। नालंदा विश्वविद्यालय ने अपनी सहभागिता पहल के तहत आसपास के स्कूली छात्रों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें उन्हें केरल की प्राचीन और रोमांचक युद्धकला कलरिपयट्टु से परिचित कराया गया। इसमें नौ विद्यालयों के लगभग साढ़े तीन सौ विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य आकर्षण कलरिपयट्टु का प्रदर्शन और प्रशिक्षण रहा। प...