बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- नालंदा विवि में शुद्ध शून्य उत्सर्जन रणनीति पर कोर्स शुरू देशभर से 60 से अधिक पेशेवर हुए शामिल फोटो: 25 नालंदा 02: राजगीर स्थित नालंदा विश्वविद्यालय का प्रवेश द्वार। राजगीर, निज संवाददाता। नालंदा विश्वविद्यालय के शुद्ध शून्य उत्सर्जन रणनीति पर कार्यकारी प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम के पहले सत्र की शुरुआत की गई है। इस पाठ्यक्रम में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 60 से अधिक पेशेवरों ने हिस्सा लिया है, जो जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण स्थिरता के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाता है। इस विशेष पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को कार्बन उत्सर्जन को शून्य स्तर पर लाने की प्रक्रिया, जलवायु प्रशासन, सतत वित्त पोषण और मूल नीतिगत ढांचों की गहरी समझ प्रदान करना है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह पाठ्यक्रम जलवायु परिवर्तन जैसी समका...